BPSC AE Exam 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर (AE) भर्ती 2025 के लिए लिखित परीक्षा का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है. यह परीक्षा सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शाखाओं के उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है.
जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उन्हें अब परीक्षा की सही रणनीति बनानी चाहिए क्योंकि इसकी तारीखें और पेपर पैटर्न दोनों अब सामने आ चुके हैं.
कब होगी परीक्षा?
बीपीएससी AE परीक्षा 17, 18 और 19 जुलाई 2025 को दो-दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा पूरी तरह से लिखित और वस्तुनिष्ठ (Objective Type) होगी. यह परीक्षा राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी.
17 जुलाई 2025 (बुधवार)
सुबह 11 बजे – 12 बजे: सामान्य अंग्रेज़ी (Paper I)
दोपहर 1 बजे – 2 बजे: सामान्य हिंदी (Paper II)
18 जुलाई 2025 (गुरुवार)
सुबह 11 बजे – 12 बजे: सामान्य अध्ययन (Paper III)
दोपहर 1 बजे – 2 बजे: सामान्य इंजीनियरिंग विज्ञान (Paper IV)
19 जुलाई 2025 (शुक्रवार)
सुबह 11 बजे – 12 बजे:
सिविल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – Paper V
दोपहर 1 बजे – 2 बजे:
सिविल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – Paper VI
परीक्षा पैटर्न
BPSC AE 2025 परीक्षा कुल 6 पेपरों में होगी. इनमें से चार पेपर अनिवार्य और दो पेपर उम्मीदवार की इंजीनियरिंग शाखा के अनुसार वैकल्पिक होंगे.
अनिवार्य पेपर (Qualifying Nature):
- सामान्य अंग्रेज़ी – न्यूनतम 30 अंक लाना अनिवार्य
- सामान्य हिंदी – न्यूनतम 30 अंक अनिवार्य
- सामान्य अध्ययन
- सामान्य अभियंत्रण विज्ञान
ध्यान दें: अंग्रेज़ी और हिंदी पेपर केवल क्वालिफाइंग होंगे। अगर उम्मीदवार इन दोनों में उत्तीर्ण नहीं होता, तो बाकी पेपरों की जांच नहीं की जाएगी.
वैकल्पिक पेपर:
उम्मीदवार को अपनी शाखा (सिविल, मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल) के अनुसार Paper V और Paper VI देने होंगे। यह दोनों पेपर भी Objective Type होंगे और मुख्य मेरिट में शामिल होंगे।
चयन प्रक्रिया में अनुभव भी हो सकता है शामिल
लिखित परीक्षा में प्रदर्शन ही मुख्य आधार होगा. कुछ पदों पर संविदा अनुभव (Contractual Experience) को भी अंक दिए जा सकते हैं.
जरूरी गाइडलाइंस और तैयारी से जुड़े सुझाव
परीक्षा से संबंधित सभी अपडेट्स, एडमिट कार्ड, परीक्षा केंद्र, समय और दिशा-निर्देश BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और आवेदन की जानकारी सुरक्षित रखें.
पिछले साल के प्रश्नपत्रों और मॉक टेस्ट के माध्यम से परीक्षा की तैयारी को मजबूत करें.
अब नहीं करनी है देरी
BPSC AE परीक्षा हर साल हजारों अभियंता उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अवसर लेकर आती है. अगर आपने आवेदन किया है, तो अब समय है पूरी लगन और योजना के साथ तैयारी करने का. यह परीक्षा न केवल सरकारी नौकरी का रास्ता खोलती है, बल्कि आपके करियर को भी ऊंची उड़ान देती है.
ये भी देखिए: IBPS SO Recruitment 2025: सरकारी बैंकों में 1007 पदों पर नौकरी, जानें सैलरी से लेकर सिलेक्शन प्रोसेस तक