Mirzapur Season 4 Release Date: अगर आपने मिर्जापुर देखी है तो आप जानते ही हैं कि ये वेब सीरीज़ सिर्फ एक कहानी नहीं बल्कि एक खतरनाक क्राइम ड्रामा का तूफान है. एक्शन, साज़िश, ग़द्दारी और सत्ता की भूख से भरपूर ये शो भारतीय दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुका है.
अब जब सीज़न 3 के धमाकेदार अंत के बाद दर्शकों के मन में एक ही सवाल है कि आगे क्या होगा? आइए जानते हैं मिर्जापुर सीज़न 4 से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी.
मिर्जापुर सीज़न 4 कब होगा रिलीज़?
अभी तक Amazon Prime Video ने कोई आधिकारिक रिलीज़ डेट घोषित नहीं की है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिर्जापुर सीज़न 4 साल 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में स्ट्रीम हो सकता है. जैसे पिछली बार, यह सीज़न भी Amazon Prime Video पर एक्सक्लूसिव रूप से उपलब्ध रहेगा.
मिर्जापुर सीज़न 4 में क्या होगा खास?
सीज़न 3 जहां खत्म हुआ, वहीं से कहानी आगे बढ़ेगी. गुड्डू पंडित (अली फज़ल) ने भले ही मिर्जापुर की गद्दी संभाल ली हो, लेकिन उसकी बादशाहत खतरे से खाली नहीं.
कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) अभी भी जिंदा हैं और हो सकता है वो एक धमाकेदार वापसी की तैयारी में हों. इससे मिर्जापुर में फिर खून की नदियां बह सकती हैं. सियासत, धोखा और ग़द्दारी का नया अध्याय खुलेगा.
संभावना है कि इस बार कुछ नए किरदार भी मिर्जापुर की सत्ता के लिए मैदान में उतरें, जिससे ये जंग और भी जटिल और खूनी हो सकती है.
मिर्जापुर सीज़न 4 की स्टारकास्ट
अब तक की जानकारी के अनुसार, अधिकतर मुख्य किरदार फिर से नज़र आएंगे:
- पंकज त्रिपाठी – कालीन भैया
- अली फज़ल – गुड्डू पंडित
- रसिका दुग्गल – बीना त्रिपाठी
- श्वेता त्रिपाठी शर्मा – गोलू गुप्ता
- विजय वर्मा – शत्रुघ्न त्यागी
- ईशा तलवार – माधुरी यादव
इन किरदारों के बीच सत्ता की जंग और निजी बदले की आग सीज़न 4 को और भी विस्फोटक बना सकती है.
क्या कहता है फैंस का एक्साइटमेंट?
सोशल मीडिया पर फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. हर कोई यही पूछ रहा है — ‘गद्दी पर अब किसका राज चलेगा?’, ‘क्या कालीन भैया फिर मिर्जापुर को खून से रंग देंगे?’ और ‘गोलू और गुड्डू का गठबंधन क्या टिक पाएगा?’
मिर्जापुर सीज़न 4 महज एक सीज़न नहीं बल्कि क्राइम और सत्ता की महाभारत बनने जा रहा है. जैसे-जैसे रिलीज़ डेट नज़दीक आएगी, फैंस की धड़कनें और तेज़ होंगी. मिर्जापुर में कोई स्थायी नहीं — न दोस्त, न दुश्मन, और न ही सत्ता!
ये भी देखिए: Kannappa Cast Salary: प्रभास और मोहनलाल ने फ्री में किया काम, अक्षय कुमार ने वसूले मोटी रकम