AC खरीदने की कर रहे प्लानिंग? भूल कर भी न करें ये गलती, वरना बिजली बिल से उड़ जाएंगे होश

Avatar
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

AC Buying Guide: गर्मी और उमस इस बार सितम्बर तक टिकने वाली है और ऐसे में अगर आप एयर कूलर से राहत की उम्मीद कर रहे हैं तो शायद आप गलत दिशा में हैं. उमस भरे मौसम में एयर कंडीशनर (AC) ही आपका सच्चा साथी बन सकता है जो न सिर्फ कमरे की नमी को दूर करता है बल्कि ठंडी राहत भी देता है.

अगर आपने अभी तक इस सीज़न में AC नहीं खरीदा है तो अभी भी देर नहीं हुई है. लेकिन एक जरूरी बात जो बहुत से लोग नजरअंदाज कर देते हैं, सिर्फ टन क्षमता (Tonnage) देखकर AC खरीदना कई बार घाटे का सौदा साबित हो सकता है.

क्या है टन क्षमता और कूलिंग कैपेसिटी में फर्क?

अक्सर ग्राहक 1 टन, 1.5 टन या 2 टन के AC खरीदते हैं, इस आधार पर कि उनका कमरा छोटा, मध्यम या बड़ा है. लेकिन सिर्फ टन क्षमता पर भरोसा करना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है.

दरअसल, टन क्षमता AC की सैद्धांतिक कूलिंग क्षमता होती है, जबकि असली काम करता है Cooling Capacity, जिसे वॉट्स (Watts) में मापा जाता है.

उदाहरण से समझिए:

अगर आपके पास 1.5 टन का AC है, जिसकी कूलिंग कैपेसिटी 5000 वॉट है, तो वह बहुत जल्दी और कम बिजली खर्च करके कमरा ठंडा कर देगा.

वहीं अगर उसी टन क्षमता वाला AC 3500 वॉट का है तो वह कमरे को ठंडा करने में ज्यादा समय लगाएगा और उतनी ही ज्यादा बिजली भी खपत करेगा, यानी हर महीने का बिल आपको झटका दे सकता है.

सही AC कैसे चुनें?

  • अगर आप इस बार स्मार्ट चॉइस करना चाहते हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें:
  • सिर्फ टन क्षमता नहीं, Cooling Capacity (Watts में) ज़रूर देखें.
  • BEE (Bureau of Energy Efficiency) द्वारा दिया गया स्टार रेटिंग ज़रूर जांचें.
  • Energy Efficiency Ratio (EER) जितना अधिक हो, उतना बेहतर है.
  • AC का मैन्युअल या स्टार रेटिंग स्टिकर जरूर पढ़ें, वहीं से सारी सही जानकारी मिलती है.

सिर्फ टन पर मत जाइए

एक 1 टन का AC जिसकी कूलिंग कैपेसिटी 5000 वॉट है, वो कई बार 1.5 टन वाले AC से बेहतर काम कर सकता है, जिसकी क्षमता सिर्फ 3500 वॉट हो.

तो अगली बार जब आप AC खरीदने जाएं तो सिर्फ टन पर मत जाइए, कूलिंग कैपेसिटी और एनर्जी एफिशिएंसी को अपना असली पैमाना बनाइए ताकि गर्मी में राहत भी मिले और बिजली बिल भी न बिगड़े.

अगर आप चाहते हैं कि आपका AC जल्दी ठंडा करे, बिजली की खपत कम हो और आपकी जेब भी न कटे तो टन क्षमता के साथ-साथ वॉट्स में कूलिंग कैपेसिटी ज़रूर जांचें.

ये भी देखिए: Samsung को टक्कर देने आ रहा HONOR Magic V5, सिर्फ 4mm से भी पतला होगा ये फोल्डेबल Smartphone

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com