Samsung ला रहा है तीन बार मुड़ने वाला स्मार्टफोन! Fold 7 और Flip 7 के साथ होगा धमाका

Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Samsung Tri-Fold Smartphone: Samsung एक बार फिर टेक्नोलॉजी की दुनिया में तहलका मचाने को तैयार है. इस बार कंपनी सिर्फ Galaxy Z Fold 7 और Z Flip 7 जैसे फोल्डेबल स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि दुनिया का पहला Samsung Tri-Fold स्मार्टफोन भी पेश करने जा रही है! जी हां, एक ऐसा फोन जो तीन बार मुड़ता है, जिसका नाम होगा Samsung Galaxy G Fold.

क्या है Tri-Fold स्मार्टफोन और क्यों मचा है इतना शोर?

Tri-Fold यानी तीन हिस्सों में मुड़ने वाला स्मार्टफोन. इसका मतलब है कि ये डिवाइस एक टैबलेट की तरह खुलता है और फिर जेब में भी आराम से फिट हो जाता है. यह फोन Samsung के पुराने Flex S, Flex G और Flex Slidable जैसे कॉन्सेप्ट पर आधारित हो सकता है, जिन्हें कंपनी ने पिछले कुछ ट्रेड शोज़ में दिखाया था.

Tri-Fold स्मार्टफोन की खास बातें:

  1. Galaxy G Fold हो सकता है नाम
  2. कीमत करीब $3,000 (लगभग ₹2.56 लाख)
  3. Silicon-Carbon Battery का हो सकता है इस्तेमाल
  4. टेक्नोलॉजी की दुनिया में नया मुकाम तय करने को तैयार

कब होगा लॉन्च और कब से मिलेगा?

एक पॉपुलर लीकस्टर के मुताबिक, Samsung इस स्मार्टफोन को 9 जुलाई को अपने Galaxy Unpacked Event में दिखा सकती है. यही इवेंट है जहां Galaxy Z Fold 7, Z Flip 7 और Galaxy Watch 8 सीरीज़ को भी पेश किया जाएगा.

लेकिन ध्यान दें, Galaxy Tri-Fold फोन की बिक्री अक्टूबर में शुरू होगी. यह ठीक वैसे ही होगा जैसे Samsung ने पहले Galaxy S25 Edge को टीज़ किया था और बाद में मई में लॉन्च किया.

सिर्फ फोन नहीं और भी है सरप्राइज

Samsung इस इवेंट में सिर्फ फोल्डेबल फोन नहीं दिखा रहा है, बल्कि बहुत कुछ नया आ रहा है:

  • Galaxy Watch 8 Series
  • AR ग्लासेस (Advanced Reality)
  • Android XR हेडसेट (Project Moohan)

Samsung की ये नई इनोवेशन सीरीज़ Apple और Google को सीधी चुनौती देती है और स्मार्ट डिवाइसेज़ की दुनिया में क्रांति लाने का दावा करती है.

Huawei Mate XT Ultimate से मुकाबला?

Huawei ने पिछले साल दुनिया का पहला ट्राई-फोल्ड फोन Mate XT Ultimate लॉन्च किया था. अब Samsung उसी राह पर आगे बढ़ रहा है, लेकिन और बेहतर टेक्नोलॉजी और यूज़र एक्सपीरियंस के साथ.

Samsung का Tri-Fold स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी के उस मुकाम पर पहुंच रहा है, जहां अब फोन सिर्फ एक गैजेट नहीं बल्कि एक मल्टी-डिवाइस एक्सपीरियंस बन चुका है. अगर आप भी चाहते हैं कुछ अलग, कुछ बेहद एडवांस तो इस फोन पर नजर रखें. Galaxy G Fold सिर्फ स्मार्टफोन नहीं, एक फ्यूचर डिवाइस है.

ये भी देखिए: POCO F7 का जलवा! ₹31,999 में आया गेमिंग का बाप, बैटरी और परफॉर्मेंस में सबको छोड़ा पीछे

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com