₹5,000 सस्ती हुई Bajaj Freedom 125 CNG बाइक, पेट्रोल में भी चलता है ये माइलेज किंग

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Bajaj Freedom 125 CNG: देश की पहली और दुनिया की इकलौती CNG मोटरसाइकिल Bajaj Freedom 125 अब और भी किफायती हो गई है. बाइक की पहली सालगिरह से पहले ही बजाज ऑटो ने इसकी कीमतों में कटौती कर दी है. खास बात ये है कि अब इसका बेस वेरिएंट पूरे ₹5,000 सस्ता हो गया है. यानी जो बाइक पहले महंगी लगती थी, अब मिडिल क्लास के बजट में फिट हो गई है.

₹85,976 में मिलेगी ये क्रांतिकारी बाइक

अब Bajaj Freedom 125 NG04 Drum वेरिएंट की नई कीमत ₹85,976 (एक्स-शोरूम) हो गई है. इसके अलावा, Drum LED वेरिएंट ₹95,981 और टॉप मॉडल Disc LED वेरिएंट ₹1.11 लाख में मिलेगा. यानी टेक्नोलॉजी, परफॉर्मेंस और माइलेज – तीनों का जबर्दस्त कॉम्बो.

कलर ऑप्शन में भी है दम

बेस वेरिएंट में आपको मिलते हैं दो सॉलिड कलर: Pewter Grey और Ebony Black। वहीं बाकी दो वेरिएंट्स – Drum LED और Disc LED – पांच शानदार शेड्स में उपलब्ध हैं: Caribbean Bleu, Ebony Black, Racing Red, Cyber White और Pewter Grey. इस बाइक का सड़क पर स्टाइल स्टेटमेंट बनना तय है.

दमदार परफॉर्मेंस, ड्यूल फ्यूल सेगमेंट में किंग

बजाज फ्रीडम 125 सिर्फ स्टाइल और कीमत में नहीं, परफॉर्मेंस में भी फुल पॉवर है. इसमें लगा है 125cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन, जो देता है 9.4 hp की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क. इसके साथ मिलता है 5-स्पीड गियरबॉक्स, जो स्मूथ शिफ्टिंग देता है.

पेट्रोल + CNG = माइलेज का बाप

  • अब बात करते हैं सबसे बड़े हाइलाइट की – माइलेज!
  • CNG टैंक (2 किग्रा) – देता है 200+ किमी की रेंज
  • पेट्रोल टैंक (2 लीटर) – देता है 130 किमी की रेंज
  • कुल मिलाकर बाइक की कंबाइंड रेंज 330 किमी+ हो जाती है.

कंपनी के मुताबिक:

  1. CNG मोड में माइलेज: 102 km/kg
  2. पेट्रोल मोड में माइलेज: 65 kmpl

यानी इस बाइक को चलाना जेब पर बिल्कुल भी भारी नहीं पड़ेगा.

फ्रेम, ब्रेकिंग और सेफ्टी में भी फुल मार्क्स

  • बाइक को बनाया गया है Trellis Frame पर, जो देता है बेहतर स्टेबिलिटी और मजबूती.
  • सस्पेंशन: आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनो-शॉक
  • ब्रेक्स: फ्रंट में 240mm डिस्क और रियर में ड्रम या 130mm डिस्क (वेरिएंट पर निर्भर)
  • टायर्स: आगे 17 इंच और पीछे 16 इंच
  • सीट हाइट: 825 mm
  • ग्राउंड क्लीयरेंस: 170 mm – यानी खराब रास्तों पर भी झिझक नहीं.

फुल ऑन फ्रीडम बाइक

Bajaj Freedom 125 न सिर्फ माइलेज देती है, बल्कि आपको दो फ्यूल ऑप्शन का फुल कंट्रोल भी देती है. शहर हो या लंबा सफर – पेट्रोल खत्म भी हो जाए, तो CNG से आराम से चलती है और अगर आप पेट्रोल के बढ़ते दामों से परेशान हैं, तो अब वक्त है इस क्रांतिकारी बाइक की सवारी का.

ये भी देखिए: ₹1.34 लाख में आई TVS Apache RTR 160 2025, ABS के साथ 160cc की परफॉर्मेंस मशीन

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com