Volkswagen Golf GTI: रफ्तार, रिवाज़ और रॉ मसल का कॉकटेल लेकर आ गया है Volkswagen का नया धमाका – Golf GTI Edition 50. यह कोई आम कार नहीं बल्कि Volkswagen के 50 साल के GTI इतिहास का स्टाइलिश, पावरफुल और लिमिटेड एडिशन ट्रिब्यूट है, जिसे Nürburgring 24 Hours रेस ट्रैक पर शानदार अंदाज़ में अनवील किया गया और हां, ये अब तक की सबसे तेज़ और खतरनाक GTI है.
परफॉर्मेंस का बाप, 321 bhp की बुलेट
Volkswagen ने अपने इस खास एडिशन में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को नए अवतार में पेश किया है.
- पावर: 321 bhp (Golf R से बस 8 bhp पीछे)
- टॉर्क: 420 Nm
- 0-100 kmph: सिर्फ 5.5 सेकंड में (Golf R 4.6 सेकंड में)
यह Edition 50 न सिर्फ GTI और Clubsport वेरिएंट्स को पीछे छोड़ देता है, बल्कि Nürburgring ट्रैक पर Volkswagen की अब तक की सबसे फुर्तीली GTI भी बन गया है.
चीता की तरह दौड़ता है Volkswagen Golf GTI
अगर आपको इसमें और भी ज्यादा एग्रेसिवनेस चाहिए, तो Volkswagen ने पेश किया है Performance Package, जिसमें मिलता है:
- 2 डिग्री निगेटिव कैंबर
- 20% ज़्यादा सख्त सस्पेंशन
- 15 mm लोअर स्टांस (और पैक के साथ कुल 20 mm तक घटता है)
- Bridgestone Potenza Race सेमी-स्लिक टायर्स
- 19-इंच Golf R से लिए गए Warmenau फोर्ज्ड व्हील्स
- और तड़का – Akrapovic का टाइटेनियम एग्जॉस्ट!
डिज़ाइन में देसी तड़का नहीं GTI का धमाका
GTI Edition 50 सिर्फ तेज़ ही नहीं, दिखने में भी किलर है:
- Multiple GTI 50 बैजेस
- ब्लैक रूफ, मिरर हाउसिंग और एग्जॉस्ट टिप्स
- साइड स्कर्ट पर ब्लैक से रेड शेड में स्ट्राइप्स
- 19-इंच क्वीनस्टाउन रेड ग्लेज़ एलॉय व्हील्स
और हां, Tornado Red रंग – वही जो 1980s की हॉट VWs में दिलों को धड़काता था. इस बार भी सबका फेवरिट बना है.
इंटीरियर में क्लासिक फील, पर ट्विस्ट के साथ
इंटीरियर पुराने GTI का स्पोर्टी स्वाद बरकरार रखता है:
- चेकर पैटर्न वाली स्पोर्ट सीट्स
- रेड सीट बेल्ट्स
- डार्क एनोडाइज्ड एल्यूमिनियम डोर हैंडल्स
- नया डिज़ाइन वाला लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील
- और एक्स्ट्रा के लिए: हेड्स-अप डिस्प्ले और नेविगेशन सिस्टम ऑप्शनल
क्यों है ये स्पेशल?
GTI Edition 50 सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि Volkswagen के रफ्तार वाले इतिहास का ज़िंदा प्रतीक है. जब आप इसे सड़कों पर दौड़ाते हैं तो न सिर्फ मशीन चलाते हैं. आप एक विरासत को जीते हैं.
ये भी देखिए: ₹21.49 लाख में Tata Harrier EV, एक बार चार्ज करने पर 627km की रेंज, जानिए कौन सा वेरिएंट है आपके लिए बेस्ट