SSC GD Constable 2025 Final Answer Key जारी, स्कोरकार्ड के साथ ऐसे करें डाउनलोड | जानें पूरी डिटेल

Avatar
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

SSC GD Constable 2025 Final Answer Key: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने Constable (GD) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए Final Answer Key और स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं. यह भर्ती Central Armed Police Forces (CAPFs), SSF, Assam Rifles (Rifleman GD) और Narcotics Control Bureau (Sepoy) के पदों के लिए आयोजित की गई थी.

उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपनी Final Answer Key और Response Sheet डाउनलोड कर सकते हैं. SSC GD Constable 2025 परीक्षा 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच आयोजित हुई थी. इसके परिणाम 17 जून 2025 को घोषित किए गए थे.

अब आयोग ने 26 जून 2025 को Final Answer Key और उम्मीदवारों के Question Paper cum Response Sheet के साथ स्कोरकार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं.

स्कोरकार्ड कब तक डाउनलोड कर सकते हैं?

उम्मीदवार 10 जुलाई 2025 तक अपनी स्कोरकार्ड और आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद यह सुविधा हटा दी जाएगी.

ऐसे करें SSC GD 2025 Final Answer Key डाउनलोड

  1. सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
  2. होमपेज पर ‘Answer Keys’ सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. लिंक पर क्लिक करें –
  4. ‘Constable (GD) in CAPFs, SSF, Rifleman (GD) in Assam Rifles, and Sepoy in NCB Examination 2025: Uploading of Final Answer Keys with Question Paper(s) cum Response Sheet(s) and Marks’.
  5. आपको एक PDF दिखाई देगा, उसमें दिए गए निर्देश पढ़ें और लिंक पर क्लिक करें.
  6. एक नया लॉगिन पेज खुलेगा, जहां आपको Roll Number और Password डालना होगा.
  7. ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।.
  8. आपकी Final Answer Key और स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा, जिसे आप डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं.

भर्ती अभियान का उद्देश्य

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से SSC ने कुल 39,481 पदों पर नियुक्तियां करने का लक्ष्य रखा है. इसमें शामिल हैं:

  • CAPFs (BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB आदि)
  • SSF (Special Security Force)
  • Rifleman (GD) in Assam Rifles
  • Sepoy in Narcotics Control Bureau (NCB)

जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें अगली स्टेज में Physical Efficiency Test (PET) और Physical Standard Test (PST) के लिए बुलाया जाएगा.

भर्ती से जुड़ी आगे की प्रक्रिया जैसे कि PET/PST की तारीख, एडमिट कार्ड, कट-ऑफ आदि की जानकारी के लिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से SSC की आधिकारिक वेबसाइट चेक करने की सलाह दी जाती है.

ये भी देखिए: Maharashtra FYJC Admission 2025: 1st मेरिट लिस्ट अब 30 जून को होगी जारी, जानिए पूरी प्रक्रिया और जरूरी नियम

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com