Netflix ला रहा है Squid Game Season 3, इस बार खतरा है आखिरी, Gi-hun की वापसी तय

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Squid Game Season 3 Release Time In India: दुनियाभर में करोड़ों दर्शकों को दीवाना बना चुकी Squid Game अब अपने आखिरी और सबसे खतरनाक चैप्टर के साथ लौट रही है. Netflix ने ऐलान कर दिया है कि Season 3 का वर्ल्डवाइड प्रीमियर 27 जून 2025 को होगा. भारत में इसे दोपहर 12:30 बजे से स्ट्रीम किया जा सकेगा.

हर एक एपिसोड में जानलेवा ट्विस्ट

Season 3 में केवल 6 एपिसोड होंगे—यानि अबकी बार कम एपिसोड, लेकिन इमोशन, खून और चालाकी का डबल डोज़. याद दिला दें, पहला सीज़न 9 एपिसोड का था और दूसरा 7 का.

कहानी वहीं से शुरू, जहां पिछला सीज़न टूटा था

जहां Season 2 में Gi-hun ने अपने सबसे करीबी दोस्त को खोया था और Front Man की सच्चाई से पर्दा उठा था, वहीं से अब Season 3 की कहानी रफ्तार पकड़ेगी. Gi-hun अब गेम को पूरी तरह खत्म करने की कोशिश में जुट जाएगा, लेकिन ये रास्ता आसान नहीं होने वाला.

Front Man लौटेगा – नए खेल, नए खतरे

Front Man इस बार और भी खतरनाक गेम्स लेकर आएगा, हर प्लेयर की गलती अब भारी पड़ेगी क्योंकि हर राउंड में दांव और बड़ा होगा.

Netflix के मुताबिक, ‘Season 3 is the final chapter’ यानी अब न कोई नया गेम, न कोई नई माफ़ी—इस बार या तो जीत… या खत्म!

बिंज वॉचिंग का मौका – एक साथ आएंगे सारे एपिसोड

Netflix सभी 6 एपिसोड एक साथ रिलीज़ कर रहा है। यानि इंतज़ार की कोई झंझट नहीं. शुक्रवार की दोपहर सीधी सीट बेल्ट बांध लीजिए क्योंकि Squid Game की आखिरी सवारी बेहद रोमांचक होने वाली है.

रिलीज़ टाइम दुनिया के लिए

  • USA (PST): 12 AM
  • UK (BST): 8 AM
  • Europe (CEST): 9 AM
  • India (IST): 12:30 PM
  • Australia (AEST): 5 PM
  • New Zealand (NZST): 7 PM

अबकी बार Gi-hun की बारी… या आखिरी हार?

इस सीज़न में हर खिलाड़ी, हर चाल और हर इमोशन होगा हाई वोल्टेज. Gi-hun क्या गेम को रोक पाएगा? या Front Man फिर जीत जाएगा? Squid Game Season 3 के साथ 27 जून को शुरू होगा वो खेल, जिसे पूरी दुनिया कभी नहीं भूलेगी.

ये भी देखिए: Royal Enfield Hunter 350 2025: ₹1.50 लाख से शुरू, नया सस्पेंशन और 37.5kmpl माइलेज के साथ वापसी

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com