₹14.89 लाख में लॉन्च हुई Honda City Sport, मिले 7-कलर एम्बिएंट लाइट और ADAS सेफ्टी फीचर्स

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Honda City Sport 2025: होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय सेडान कार Honda City का एक नया स्पेशल एडिशन वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसे Honda City Sport नाम दिया गया है. यह लिमिटेड एडिशन कार Honda City के V वेरिएंट पर आधारित है और इसकी कीमत 14.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.

स्पोर्टी लुक के साथ नया स्टाइल

Honda City Sport को एक आकर्षक और डार्क थीम दी गई है. इसका नया रेड एक्सटीरियर शेड पहली नजर में ध्यान खींचता है. साथ ही कार को स्पोर्टी बनाने के लिए इसमें ब्लैक्ड-आउट ग्रिल, ब्लैक ORVMs, शार्क-फिन एंटीना और ब्लैक लिप स्पॉइलर जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं. इसके अलावा इसमें 15-इंच के ग्लॉसी ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो इसके लुक को और अधिक एग्रेसिव बनाते हैं.

इंटीरियर में मिला नया स्पोर्टी टच

Honda City Sport का केबिन भी स्पोर्ट्स थीम के साथ अपडेट किया गया है. इसमें ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री दी गई है जिस पर रेड स्टिचिंग का कॉन्ट्रास्ट मिलता है. यही स्टिचिंग डैशबोर्ड ट्रिम पर भी नजर आती है। साथ ही, कार में 7-कलर रिदमिक एंबिएंट लाइटिंग दी गई है, जो नाइट ड्राइव को और भी शानदार बना देती है.

इंजन और परफॉर्मेंस

Honda City Sport में वही पुराना भरोसेमंद इंजन दिया गया है जो रेगुलर वेरिएंट में भी मिलता है. इसमें है:

  • 1.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन
  • पावर: 119 bhp
  • टॉर्क: 145 Nm

यह लिमिटेड एडिशन सिर्फ 7-स्टेप CVT गियरबॉक्स के साथ ही उपलब्ध है.

फीचर्स और सेफ्टी

Honda City Sport अपने V वेरिएंट पर बेस्ड है, इसलिए इसमें ADAS (Advanced Driver Assistance System) जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं. साथ ही, इसमें स्टैंडर्ड फीचर्स जैसे क्रूज़ कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल आदि भी मिलते हैं.

किससे है मुकाबला?

Honda City Sport का सीधा मुकाबला बाजार में हाल ही में लॉन्च हुई Skoda Slavia Sportline से होगा. दोनों कारें स्पोर्टी लुक और परफॉर्मेंस के शौकीनों को ध्यान में रखते हुए पेश की गई हैं.

बुकिंग और डिलीवरी

इस लिमिटेड एडिशन मॉडल की बुकिंग शुरू हो चुकी है और कंपनी के मुताबिक इसकी डिलीवरी जुलाई की शुरुआत में शुरू हो जाएगी. यह कार सीमित संख्या में उपलब्ध होगी, इसलिए जो ग्राहक इसे खरीदना चाहते हैं उन्हें जल्दी करना होगा.

ये भी देखिए: Mahindra Scorpio-N में जल्द मिलेगा लेवल-2 ADAS फीचर, पैनोरमिक सनरूफ के साथ मिलेंगे और भी जबरदस्त अपडेट

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com