Tata Sierra की धाकड़ वापसी! ₹14 लाख से होगी शुरू, 4-Seater Lounge और EV ऑप्शन के साथ मचेगा धमाल

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Tata Sierra SUV: भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक बार फिर पुरानी यादें ताजा होने जा रही हैं. टाटा मोटर्स की आइकॉनिक SUV Tata Sierra अब एक नए रूप में दिवाली 2025 के मौके पर लॉन्च होने जा रही है.

इस बार यह कार न सिर्फ अपने डिज़ाइन और तकनीक में बदलाव लाकर आ रही है, बल्कि यह Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara और Kia Seltos जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देने के लिए तैयार है.

कीमत और लॉन्च डेट

नई टाटा सिएरा की कीमत ₹14 लाख से ₹25 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है. इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग अक्टूबर 2025 में दिवाली से पहले हो सकती है.

5 बड़ी खासियतें जो बनाती हैं Sierra को खास

1. 4-सीटर लग्ज़री लाउंज वेरिएंट

टाटा सिएरा EV कॉन्सेप्ट को 5-सीटर और 4-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया गया था. इसमें मिलने वाला 4-सीटर ‘लाउंज वेरिएंट’ एक लक्ज़री अनुभव देगा. इसमें होंगे:

  • दो चौड़े और कंटूर्ड रियर सीट्स
  • ऑटोमैन फंक्शन
  • फोल्डेबल ट्रे टेबल्स
  • आर्मरेस्ट्स
  • रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन
  • फोन चार्जिंग पोर्ट्स और मल्टी-कनेक्टिविटी ऑप्शन

2. ट्रिपल स्क्रीन सेटअप

टाटा सिएरा होगी टाटा की पहली कार जिसमें मिलेगा:

  • 3 फ्लोटिंग डिस्प्ले: टचस्क्रीन, MID (मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले), और पैसेंजर स्क्रीन
  • सभी स्क्रीन करीब 12.3 इंच की होंगी
  • यह फीचर इसे टेक्नोलॉजी के मामले में प्रीमियम SUV की कैटेगरी में ले जाएगा

3. ADAS और प्रीमियम फीचर्स

सिएरा में मिलने वाले एडवांस फीचर्स:

  • पैनोरमिक सनरूफ
  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
  • वायरलेस फोन चार्जर
  • हरमन का प्रीमियम साउंड सिस्टम
  • हारियर से लिया गया 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील (इल्युमिनेटेड टाटा लोगो के साथ)
  • एम्बिएंट लाइट्स
  • 360 डिग्री कैमरा
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
  • ADAS सेफ्टी फीचर्स
  • 6 एयरबैग
  • 4. Acti.ev और ATLAS प्लेटफॉर्म
  • EV वर्जन बनेगा Tata के नए Acti.ev प्लेटफॉर्म पर (Punch EV और Curvv EV जैसा)

ICE वर्जन (पेट्रोल/डीज़ल) को बनाया जाएगा ATLAS आर्किटेक्चर पर, जिससे इसकी स्टेबिलिटी और परफॉर्मेंस बेहतर होगी.

6. इंजन ऑप्शन्स: पेट्रोल, डीज़ल, EV और AWD

EV वर्जन को मिल सकता है Harrier EV जैसा ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सेटअप

ICE वेरिएंट में आएंगे:

  • 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन
  • 1.5L टर्बो डीज़ल इंजन

मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन

टाटा सिएरा एक बार फिर बाजार में तहलका मचाने को तैयार है. टेक्नोलॉजी, लग्ज़री और मल्टीपल पावरट्रेन के साथ, यह SUV एक कंप्लीट पैकेज की तरह आएगी. अगर आप दिवाली 2025 में एक दमदार और प्रीमियम SUV की तलाश में हैं, तो टाटा सिएरा पर नज़र ज़रूर रखिए.

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com