Udaipur Files का ट्रेलर रिलीज, कन्हैया लाल हत्याकांड की खौफनाक सच्चाई अब पर्दे पर

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Udaipur Files Trailer: कुछ कहानियां सिनेमा के पर्दे पर आने के लिए नहीं, बल्कि इंसानियत को आईना दिखाने के लिए बनाई जाती हैं. ‘Udaipur Files – कन्हैया लाल टेलर मर्डर’ भी ऐसी ही एक कहानी है.

हाल ही में इस फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसने पूरे देश में फिर से उस दिल दहला देने वाली घटना की यादें ताजा कर दीं, जिसने 2022 में पूरे भारत को झकझोर कर रख दिया था.

किसकी है ये सच्ची कहानी?

यह फिल्म राजस्थान के उदयपुर में रहने वाले दर्जी कन्हैया लाल साहू की खौफनाक हत्या पर आधारित है. आरोप है कि एक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से उनकी नृशंस हत्या कर दी गई थी.

दिनदहाड़े कन्हैया लाल की दुकान में घुसकर उनकी हत्या करने वालों ने इस पूरे वारदात का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इस घटना ने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सनसनी मचा दी थी. संयुक्त राष्ट्र तक को इस पर बयान देना पड़ा था.

कहानी के पीछे का सच खोलेगी ‘Udaipur Files’

निर्देशक भारत एस. श्रीनाथ और निर्माता अमित जानी ने इस फिल्म को सिर्फ एक क्राइम ड्रामा नहीं बल्कि ‘सिस्टम पर सवाल उठाने वाला दस्तावेज़’ बनाने का दावा किया है.

फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे नफरत की आग में झुलसता एक आम आदमी, एक शिकार बन जाता है और कैसे तंत्र व कानून व्यवस्था की नाकामी ऐसे मामलों को जन्म देती है.

विजय राज, राजनीश दुग्गल, प्रीति झांगियानी और कमलेश सावंत जैसे मंझे हुए कलाकार इस दर्दनाक सच्चाई को पर्दे पर जिंदा करेंगे। फिल्म का हर फ्रेम, हर डायलॉग, हर सीन दर्शकों को अंदर तक हिला देने का वादा करता है.

संगीत से भी लगेगा भावनाओं का तड़का

फिल्म में संगीत का भी जबरदस्त असर दिखने वाला है. इसमें कैलाश खेर, पलक मुच्छल और नंदिनी श्रीकर जैसे दिग्गजों ने अपनी आवाज दी है, जो कहानी की भावनात्मक गहराई को और भी ज्यादा असरदार बनाएंगे. हर गीत, हर पंक्ति कन्हैया लाल के दर्द और पूरे देश के आक्रोश को बयां करेगी.

  • प्रोडक्शन: Reliance Entertainment
  • डायरेक्टर: Bharat S. Shrinate
  • निर्माता: अमित जानी

क्या ये फिल्म देश की सोच बदलेगी?

‘Udaipur Files’ सिर्फ एक घटना का सिनेमाई रूपांतरण नहीं है, बल्कि यह सवाल उठाती है – क्या हमारा समाज इस नफरत के वायरस से उबर पाएगा? क्या न्याय सिर्फ कोर्टरूम तक सीमित रहेगा या असली अपराधियों तक पहुंचेगा? 11 जुलाई को रिलीज हो रही यह फिल्म सिर्फ देखी नहीं जाएगी, बल्कि हर दर्शक के दिल में सवाल छोड़ जाएगी.

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com