₹2.10 लाख में लॉन्च हुआ 2025 Yezdi Roadster, क्लासिक लुक और पावर का जबरदस्त कॉम्बिनेशन

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

2025 Yezdi Roadster: भारत में Yezdi ने अपनी मशहूर रोडस्टर बाइक का अपडेटेड वर्ज़न लॉन्च कर दिया है. नई 2025 Yezdi Roadster की शुरुआती कीमत 2.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इस बार कंपनी ने इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं, जिससे इसका लुक और भी प्रीमियम हो गया है.

हालांकि इंजन और मैकेनिकल पार्ट्स पहले जैसे ही हैं. कंपनी का लक्ष्य है कि दिवाली 2025 तक पूरे देश में अपने सर्विस और सेल्स नेटवर्क को बढ़ाकर 450 टच पॉइंट्स तक पहुंचाया जाए.

इंजन और पावरट्रेन

नई रोडस्टर में 334cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड Alpha 2 इंजन दिया गया है. यह इंजन 29.6 बीएचपी की पावर और 29.9 एनएम का पीक टॉर्क देता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स है, जो असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ आता है, जिससे गियर बदलना स्मूद हो जाता है.

डिज़ाइन और हार्डवेयर

डिज़ाइन के मामले में 2025 रोडस्टर पहले जैसी ही क्लासिक अप्रोच को फॉलो करती है, लेकिन इसमें कुछ नई स्टाइलिंग डिटेल्स जोड़ी गई हैं, जैसे—

  • राउंड LED हेडलाइट
  • हाइड्रोफॉर्म्ड हैंडलबार
  • टीयरड्रॉप-शेप फ्यूल टैंक
  • टूरिंग वाइज़र
  • ट्विन-रॉड क्रैश गार्ड विद फ्रेम स्लाइडर्स

रिमूवेबल रियर सीट

इसका सीट हाइट 795 मिमी है और व्हीलबेस 1440 मिमी का है, जो इसे बैलेंस और स्टेबिलिटी देता है. ब्रेकिंग के लिए इसमें कॉन्टिनेंटल का डुअल-चैनल ABS, 320 मिमी का फ्रंट डिस्क और 240 मिमी का रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है. फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में डुअल शॉक्स दिए गए हैं, जो आराम और कंट्रोल का अच्छा मिश्रण प्रदान करते हैं.

कलर वेरिएंट्स और कीमतें

2025 Yezdi Roadster को पांच रंगों में लॉन्च किया गया है, जिनकी कीमतें इस प्रकार हैं…

  1. Sharkskin Blue: ₹ 2,09,969
  2. Smoke Grey: ₹ 2,12,969
  3. Bloodrush Maroon: ₹ 2,16,969
  4. Savage Green: ₹ 2,21,969
  5. Shadow Black: ₹ 2,25,969

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com