टूरिंग का बादशाह बना 2025 Bajaj Dominar 400, महज ₹2.39 लाख में चार राइडिंग मोड्स

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

2025 Bajaj Dominar 400: भारत की प्रमुख दोपहिया निर्माता बजाज ऑटो ने हाल ही में अपनी मशहूर स्पोर्ट्स-टूरर बाइक Dominar 400 का 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹2.39 लाख रखी गई है.

नया डोमिनार अब पहले से ज्यादा एडवांस, राइडर-फ्रेंडली और लॉन्ग-डिस्टेंस टूरिंग के लिए बेहतर बना दिया गया है. आइए जानते हैं इस नए अवतार में क्या खास है.

टेक्नोलॉजी में बड़ा अपडेट

2025 Dominar 400 में सबसे बड़ा बदलाव इसके नए LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के रूप में देखने को मिलता है. ये वही यूनिट है जो हाल ही में लॉन्च हुई Pulsar NS400Z से ली गई है.

अब आपको एक ही स्क्रीन पर स्पीड, गियर इंडिकेटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज और RPM जैसी सारी जरूरी जानकारी मिलेगी.

इसमें Bluetooth कनेक्टिविटी भी मिलती है, जिससे राइडर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का मजा ले सकते हैं.

नए राइडिंग मोड्स

बजाज ने Dominar 400 में अब Ride-by-Wire थ्रॉटल सिस्टम शामिल किया है, जो राइडर को चार अलग-अलग राइडिंग मोड्स का ऑप्शन देता है:

  1. Rain
  2. Road
  3. Sport
  4. Off-road

हर मोड में थ्रॉटल रिस्पॉन्स और ABS इंटरवेंशन अलग-अलग सेट होता है, जिससे बाइक की परफॉर्मेंस और सेफ्टी दोनों बेहतर होती है.

नई एर्गोनॉमिक्स और टूरिंग के लिए पावरफुल अपग्रेड

  • Dominar 400 हमेशा से एक टूरिंग फेवरेट बाइक रही है और अब इसे और भी बेहतर बना दिया गया है.
  • हैंडलबार को अब थोड़ा और ऊपर और पीछे की ओर सेट किया गया है ताकि राइडर को आरामदायक राइडिंग पॉज़िशन मिल सके.
  • अब बाइक में रियर लगेज कैरियर भी मिलता है, जिसमें GPS माउंट इनबिल्ट आता है। ये लॉन्ग डिस्टेंस ट्रैवलर्स के लिए बड़ी सुविधा है.

इंजन और बाकी मैकेनिकल्स में बदलाव नहीं

2025 मॉडल में इंजन या सस्पेंशन सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बाइक पहले की तरह ही 373.3cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आती है, जो 40PS की पावर और 35Nm का टॉर्क जनरेट करता है. 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच इसमें पहले से ही मौजूद है.

बुकिंग और डिलीवरी

नई Bajaj Dominar 400 की बुकिंग शुरू हो चुकी है और कंपनी के मुताबिक इसकी डिलीवरी भी जल्द ही शुरू की जाएगी. पुराने मॉडल के मुकाबले बहुत ज्यादा कीमत नहीं बढ़ाई गई है, जिससे ये एक वैल्यू-फॉर-मनी टूरिंग मशीन साबित होती है.

ये भी देखिए: ₹3.54 लाख में लॉन्च हुई KTM 390 Enduro R, 230mm सस्पेंशन और 272mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com